Posts

Showing posts from October, 2020

हाथरस में कांग्रेस का षड्यंत्र हुआ फेल

Image
  हाथरस में कांग्रेस का षड्यंत्र हुआ फेल हाथरस में कांग्रेस का षड्यंत्र फेल हो गया है- या यूं कहिये कि योगी सरकार को बदनाम करने का कांग्रेस पार्टी का दांव एकदम उल्टा पड़ गया है और बेशर्मी का प्रीतक बन चुकी कांग्रेस पार्टी अब किसी को भी मुंह दिखाने लायक भी नहीं बची है. आइये विस्तार से समझते हैं कि हाथरस में कांग्रेस क्या करना चाहती थी और क्या हो गया. हाथरस में एक दलित परिवार की लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था और लड़की के घर वाले उस प्रेम प्रसंग के सख्त खिलाफ थे. लड़की की माँ और भाई ने मिलकर उस लड़की की हत्या कर डाली जिसे आजकल मीडिया की भाषा में “हॉनर किलिंग” भी कहा जाता है. हत्या के आरोप में माँ-बेटे पकडे न जाएँ इसलिए दोनों ने एक मनगढंत कहानी बनाकर एक सवर्ण युवक पर यह आरोप लगा दिया कि उसने उनकी लड़की की रेप करने के बाद हत्या कर दी. इस खबर के फैलते ही कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के षड्यंत्र में शामिल मीडिया का एक वर्ग तुरंत ही हाथरस पहुंचकर मामले को भड़काने का प्रयास करने लगा और सारे मामले को दलित-ठाकुर जातिवाद का रंग देकर उत्तर प्रदेश में दंगे कराने की साज़िश ...