पटाखे सिर्फ दिवाली पर ही प्रदूषण क्यों फैलाते हैं ?
" दिव्य देश " के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपना एक " ऐतिहासिक " फैसला सुनाते हुए " सिर्फ " दीपावली के अवसर पर पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है . पटाखों पर लगी यह रोक सिर्फ १ नवम्बर तक के लिए ही है . इस तारीख के बाद पटाखे बेचे भी जा सकते हैं और जलाये भी जा सकते हैं . एक खोजी टी वी चैनल को यह बात कुछ हज़म नहीं हुयी सो उसने अपने एक होनहार रिपोर्टर को देश के पर्यावरण मंत्री के पास इंटरव्यू लेने के लिए भेज दिया . टी वी रिपोर्टर ने पर्यावरण मंत्री से मिलने का समय माँगा . मंत्री जी तो साक्षात्कार देने के लिए खुद ही उतावले हुए जा रहे थे . लिहाज़ा तय समय पर रिपोर्टर मंत्री जी के निवास पर पहुँच गया . बिना किसी औपचारिकता के रिपोर्टर ने मंत्री जी से अपना पहला सवाल दागा -" सर , अपने " दिव्य देश " में पर्यावरण को लेकर लोग काफी जागरूक हो रहे हैं . अभी हाल ही में अपने सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले ...