Thursday, April 20, 2017

56 इंची जिनका सीना, यह बात उन्हें बतलानी है.............

जो सैनिक को थप्पड़ मारे, वे सब के सब जेहादी हैं.

जो हैं कश्मीर की सत्ता में, वे ही असली अपराधी हैं.

****************************************
मुफ्ती,अब्दुल्ला और हुर्रियत तो छप्पन भोग लगाते हैं

सीमा की जो रक्षा करते, वे मुफ्त में थप्पड़ खाते हैं.

****************************************
सत्ता की खातिर कर डाला है राष्ट्रवाद से गठबंधन

तुम जिसको कहते गठबंधन,जनता कहती है ठगबंधन

*****************************************
५६ इंची जिनका सीना, यह बात उन्हें बतलानी है

पिट गया अगर कोई सैनिक तो गठबंधन बेमानी है.

****************************************
पहले गठबंधन ख़त्म करो, फिर दुष्टों का संहार करो

अब नहीं पिटे कोई सैनिक, ऐसा घातक प्रहार करो

***************************************
कश्मीर नहीं है अब्दुल्ला-हुर्रियत जैसे शैतानों का

कश्मीर पे हक़ है भारत का-भारत के वीर जवानो का

*****************************************

© सर्वाधिकार सुरक्षित : राजीव गुप्ता

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भविष्य मालिका: भारत पाकिस्तान युद्ध होगा या नहीं ?

 " भविष्य मालिका "  (Bhavishya Malika) एक धार्मिक और भविष्यवाणी संबंधी ग्रंथ है जिसे ओडिशा के संत  महर्षि अच्युतानंद दास  द्वारा 1...