Tuesday, November 8, 2016

क्या AK-47 टिक पायेगी AK-49 के सामने ?

खूब चाव से देख रहे  सब झाडू वाली नौटंकी !
कठपुतली भी शर्माती हैं, देख हमारी नौटंकी!!

"देशप्रेम" तो "राजनीति" है, "देशद्रोह" है "जनसेवा"
हमको  तो जारी  रखनी है, जनसेवा  की  नौटंकी !!

सदा कैमरों मे हम रहते इस नौटंकी की खातिर
हमको तो है जान से प्यारी, अपनी न्यारी नौटंकी

फूलों का जो नही मिले तो, जूतों का ही हार मिले
मेहनत तो हमने भी की है, खूब रचाई नौटंकी !!

फेल हुई AK-47 , अब AK-49 की बारी है !
दोनो  की प्रतिस्पर्धा  मे भारी पड़ती नौटंकी !!

AK-47 और AK-49 का रिश्ता  बड़ा पुराना है !
दोनो का ही एक निशाना-बने "बनारस" नौटंकी !!

जिन मुददों पर आये यहाँ तक, उन मुददों को भूल गये
जनता  क्या इतनी  पागल है, नही समझती नौटंकी ?

दौड़ा- दौड़कर  के जनता, हमे  खूब  तब  मारेगी !
अगर कहीं ये फ्लॉप हो गयी, सबकी प्यारी नौटंकी

हार जीत से नही वास्ता, हम तो बस  कठपुतली हैं !
कुछ भी हो मोदी रुक जाये, तभी सफल हो नौटंकी !!
                    ----------**********--------------
Published on 27/3/2014

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भविष्य मालिका: भारत पाकिस्तान युद्ध होगा या नहीं ?

 " भविष्य मालिका "  (Bhavishya Malika) एक धार्मिक और भविष्यवाणी संबंधी ग्रंथ है जिसे ओडिशा के संत  महर्षि अच्युतानंद दास  द्वारा 1...