कुछ दिन तो गुजारिये उत्तर प्रदेश में !!!

उत्तर प्रदेश मे जिस तरह का माहौल बना हुआ है और जिस तरह के हालात यहाँ की "सेक्युलर" सरकार ने बना रखे हैं, उसके चलते यहाँ का पर्यटन विभाग काफी उत्साहित नज़र आ रहा है और उसका यह मानना है कि अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा जैसे कि यहाँ की "सेक्युलर" सरकार की मंशा है तो वह दिन दूर नही जब उत्तर प्रदेश का नाम दुनिया के सभी पर्यटन स्थलों मे अव्वल नंबर पर होगा !

प्रदेश मे हालांकि समय समय पर नियमित रूप से बलात्कार,जबरन धर्म परिवर्तन,लूट,चोरी,हत्या और सम्प्रदायिक फसाद की घटनाएं होती रहती है, जिसे प्रदेश सरकार के राजनीतिक विरोधी वेवजह ही "अपराध" की श्रेणी मे रखकर इस "उत्तम प्रदेश" को "अपराध प्रदेश" साबित करने पर तुले हुये हैं, लेकिन यहाँ की सरकार भी काफी मुस्तैदी से यह कोशिश करती रहती है कि कोई भी अपराध होते ही अपराधी को फटाफट "क्लीन चिट" देकर पीड़ित को ही अपराधी घोषित कर दिया जाये ! अभी कुछ समय पहले ही प्रदेश मे दो कन्याओं का कुछ नरपिशाचों ने सामूहिक बलात्कार करके उनकी हत्या करके उनकी लाशों को पेड़ पर लटका दिया-मामला वेवजह मीडिया मे उछाल दिया गया और प्रदेश सरकार की पोल खुलकर संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गयी-लेकिन हमारा पर्यटन विभाग इस तरह के मामलों को दबाने मे काफी सक्षम है-हम लोगों की अथक कोशिशों के बाद अभी हाल ही मे एक तथाकथित लॅबोरेटरी ने कुछ ऐसी रिपोर्ट दे डाली है कि उन कन्याओं के साथ कभी बलात्कार नही हुआ था और उत्तर प्रदेश जैसे "पावन प्रदेश" मे इस तरह की हैवानियत की घटना की कल्पना भी नही की जा सकती !


लॅबोरेटरी की भी अपनी सीमायें है और अगर सबूत ही मिटा दिये जायेंगे तो दुनिया की कोई भी लॅबोरेटरी यह नही बता सकती कि रेप हुआ या नही हुआ ! हमारा पर्यटन विभाग उसी सिद्धांत पर काम कर रहा है और पूरी सफलता प्राप्त कर रहा है ! जब से सी बी आई को लैब रिपोर्ट से यह दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि उन कन्याओं के साथ रेप नही हुआ है और वे खुद ब खुद अपनी हत्या करके पेड़ से आकर लटक गयी थी, तभी से सी बी आई ने यह फैसला किया है कि वे उन नरपिशाचों के खिलाफ अब कोई चार्ज शीट दायर नही करेगी ! सी बी आई शायद यह मानकर चल रही है कि रेप करना ही अपराध होता है-हत्या करके उनकी लाशों को पेड़ पर लटकाना अपराध नही, बड़े पुण्य का काम होता है -लिहाज़ा उसके लिये चार्ज शीट दाखिल करने की जरूरत नही है !

इस प्रदेश मे और भी बहुत दिलचस्प कारनामे अंज़ाम दिये जाते है जिस पर प्रदेश की पुलिस और प्रशासन अपने आकाओं के कहे अनुसार कार्यवाही करता है ताकि पर्यटकों को कोई तकलीफ ना हो और वे निर्बाध रूप से अपने सभी कारनामों को अंज़ाम देते रहे. दरअसल हमारे इस "उत्तम और पावन प्रदेश" के महामहिम पर्यटन मंत्री ने आजकल सभी को 108 बार इस मंत्र के जाप का आदेश दे दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा देश और विदेश के पर्यटक इस प्रदेश का भ्रमण करके अपने जीवन को धन्य कर सकें. आप सबकी सुविधा के लिये इस प्रदेश का पर्यटन मंत्र नीचे दिया जा रहा है, जिसका आप लोग भी चाहें तो "जाप" कर सकते हैं:

"पाकिस्तान,इराक,सीरिया और गाजा
जैसा अहसास लीजिये अब अपने ही देश मे....


कुछ दिन तो गुजारिये, उत्तर प्रदेश मे.........................."
Published on 27/8/2014

Comments

Popular posts from this blog

गिरते शेयर बाजार से ऐसे कमाएं मुनाफा

क्या 2018 के आम बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है ?

7 reasons why Budget-2018 is a masterstroke by Narendra Modi