पाकिस्तान के बचाव मे क्यों उतरी कांग्रेस ?
"सेकुलरिज्म" के नाम पर पिछले 67 सालों से देश की जनता के सामने नौटंकी करने वाली कांग्रेस पार्टी एक बार फिर देश के दुश्मन और आतंकवादी देश पाकिस्तान के खुल्लमखुल्ला समर्थन और बचाव मे उतर आई है !
31 दिसंबर 2014 की रात को पाकिस्तान ने गोला बारूद के साथ आतंकवादियों को समुद्र के रास्ते से एक नौका से भेजकर भारत मे नये साल के मौके पर किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंज़ाम देने की नापाक योजना बनाई थी-यह घटना 26/11 वाली घटना की तर्ज़ पर ही किये जाने की योजना रही होगी-कांग्रेस के अपने शासनकाल मे पाकिस्तान के लिये यह सब करना बेहद आसान था क्योंकि पाकिस्तान भी समझता था कि जब सैय्यां भये कोतवाल तो डर काहे का ! लेकिन देश मे सत्ता परिवर्तन होने की वज़ह से बदले हुये समीकरणों का खामियाज़ा ना सिर्फ देश के अंदर बैठे "सेकुलरिज्म' का ढोंग करने वाले राजनीतिक दलों को, वरन पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देशों को भी भुगतना पड रहा है !
पिछले लोकसभा चुनावों मे देश की देशभक्त जनता से करारी शिकस्त मिलने के बाद, जहां कांग्रेस अपने राजनीतिक वजूद को तलाशने मे व्यस्त है, वहीं पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के लिये भी यह काम नामुमकिन सा लगने लगा है कि भारत मे आतंकवादियों का निर्यात करके कैसे उनसे आतंकवादी घटनाओं को अंज़ाम दिलाया जाये ! लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पाकिस्तान ने हालांकि पूरी कोशिस की थी कि किसी भी कीमत पर देश मे मोदी और भाजपा की सरकार ना बनने पाये और इसके लिये उसने पाकिस्तान मे गये तीर्थयात्रियों के दल से अधिकारिक तौर पर यह अपील भी की थी कि जैसे भी हो मोदी और भाजपा को हराना है ! पाकिस्तान की यह साज़िश हालांकि कामयाब नही हुई और देश मे कांग्रेस की नही बल्कि मोदी के नेत्रत्व मे भाजपा की सरकार बनी !( इस विषय पर मेरे ब्लॉग "मोदी को हराने की पाकिस्तानी साज़िश का पर्दाफाश" जो 25 अप्रैल 2014 को प्रकाशित हुआ था, मे पूरी जानकारी उपलब्ध है !)
देश के खुफिया तंत्र और समुद्र की सीमा पर तैनात जवानों की अभूतपूर्व मुस्तैदी का यह परिणाम हुआ कि आतंकवादियों से भरी हुई नौका को ना सिर्फ अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, उन आतंकवादियों ने पकड़े जाने के डर से नौका मे विस्फोट भी कर डाला ! पाकिस्तान यह समझ रहा था कि हमेशा की तरह वह सभी सबूतों को झुठलाते हुये यह कह देगा की यह आतंकवादी नौका उसने नही भेजी थी-लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की पहले ही इतनी किरकिरी हो चुकी है कि पाकिस्तान के इस दावे को शायद कोई भी नही मानता और वह पूरी तरह कटघरे मे आ जाता ! ऐसे मे डूबते को तिनके का सहारा बनी कांग्रेस पार्टी ने वही बात दोहरा दी जो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ भी शायद कहने मे हिचकिचाहट महसूस करते ! कांग्रेस पार्टी ने इस बात पर ही सवाल खड़े कर दिये कि उस नौका मे आतंकवादी थे और यहाँ तक कह दिया कि केन्द्र मे बैठी भाजपा सरकार वेवजह सनसनी फैलाकर पाकिस्तान को बदनाम कर रही है !
अब जब पाकिस्तान का पूरा काम हमारे अपने ही देश मे बैठी कांग्रेस पार्टी ने ही कर दिया तो पाकिस्तान को कुछ और करने की क्या जरूरत है ?
पाकिस्तान ने लोकसभा चुनावों मे मोदी और भाजपा को हराने की अपील करके कांग्रेस पार्टी पर जो अहसान किया था, कांग्रेस आज पाकिस्तान की आतंकवादी वारदात का बचाव करके संभवत्: उसी अहसान का कर्ज़ चुका रही है !
---------- rajeevg@hotmail.com
Published on 5/1/2015
Comments
Post a Comment