#Lalitgate पर कांग्रेस से 7 सवाल

ललित मोदी मामले मे जिस तरह से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं-उससे यह बात पूरी तरह साबित हो गयी है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनो ने मिलकर मोदी सरकार को बदनाम करने के लिये जो घिनौनी साज़िश रची थी, उसमे ये दोनो पार्टियाँ अब खुद ही बुरी तरह फँसती नज़र आ रही हैं ! विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ललित मोदी की पत्नी की मानवीय आधार पर की गयी सहायता पर इन दोनो पार्टियों ने जिस तरह का शैतानी तूफ़ान मचाया था, अब इसी मामले मे प्रियंका,वाड्रा और आम आदमी पार्टी के नेता राहुल मेहरा का नाम आने के बाद, यह दोनो पार्टियाँ पूरी तरह से बैकफुट पर आ गयी हैं और अपनी जान बचाने के लिये इधर- उधर बगलें झांक रही हैं ! 

कांग्रेस पार्टी और उसके तथाकथित नेताओं मे अगर थोड़ी सी भी शर्म बाकी रह गयी है तो इन सवालों के जबाब देने की कोशिश करे :

1.एक साधारण व्यापारी से क्रिकेट जगत की बड़ी हस्ती ललित मोदी किसके शासनकाल मे बने ?

2. कांग्रेस के कपिल सिब्बल,प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा जैसे बड़े नेता उस शख्स से क्यों मिलते रहे, जिसे कांग्रेस पार्टी इतना बड़ा अपराधी मानती है ?


3. ललित मोदी के पासपोर्ट को हाइ कोर्ट ने कांग्रेस के शासनकाल मे ही बहाल किया था-अगर कांग्रेस को लग रहा था कि "ललित मोदी बड़ा अपराधी है" तो वह उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों नही चली गयी ?

4. भारत की किसी भी अदालत ने ललित मोदी के खिलाफ आज तक कोई आदेश पारित नही किया है-अगर "ललित मोदी इतना बड़ा अपराधी है" जितना कांग्रेस बताने की कोशिश कर रही है तो यही बात वह देश की अदालतों को बताने मे क्यों नाकामयाब रही ?

5. जब ललित मोदी ने कांग्रेस शासन के दौरान देश छोड़ा तो वह आई पी एल प्रमुख थे और उसके बाद कांग्रेस के राजीव शुक्ला आई पी एल के प्रमुख बन बैठे-क्या ललित मोदी को इसीलिये भागने दिया गया ताकि आई पी एल पर राजीव शुक्ला अपना क़ब्ज़ा जमा सकें ?


6. हाइ कोर्ट के तीन जजों ने ललित मोदी का पासपोर्ट बहाल करते समय यह टिप्पणी की थी कि कांग्रेस सरकार ने गलत तरीके से ललित मोदी का पासपोर्ट जब्त किया था-क्या यह टिप्पणी कांग्रेस सरकार के मुंह पर करारा तमाचा नही है ?

7. राजस्थान की भाजपा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ललित मोदी के बीच जो कुछ भी हुआ,वह तब हुआ था जब केन्द्र और राजस्थान दोनो जगह कांग्रेस की सरकार थी ! अगर कुछ गलत हुआ भी था तो कांग्रेस पार्टी की नींद अब जाकर क्यों खुली है ?

कांग्रेस पार्टी और उसकी ताल मे ताल ठोंकती आम आदमी पार्टी और उनके इशारे पर नाच रहा मीडिया का एक वर्ग अपनी नौटंकी छोड़कर इन सवालों के जबाब खोजे और जल्द से जल्द उन्हे देश के सामने पेश करें क्योंकि देश की 125 करोड़ जनता इन सवालों के तुरंत जबाब चाहती है ! हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों के पास ऊपर लिखे हुये सवालों का  कोई जबाब नही है, वे "उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे" की तर्ज़ पर पी एम मोदी पर मौन रहने का हास्यास्पद आरोप लगा रहे हैं ! 
Published on 30/6/2015

Comments

Popular posts from this blog

गिरते शेयर बाजार से ऐसे कमाएं मुनाफा

क्या 2018 के आम बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है ?

7 reasons why Budget-2018 is a masterstroke by Narendra Modi